Maharajganj

कल प्रातः8 बजे से होगी मतगणना,धारा144लागू,विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के संदर्भ में जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।  बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय से तैनात रहें। उन्होंने कहा जी काउंटिंग हाल में मोबाइल सिर्फ प्रेक्षक और आर.ओ. को ही अनुमन्य है। प्रत्याशी और उनके एजेंट उनके लिए बनाए जा रहे कम्युनिनिकेशन कैम्प में मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं। जिलाधिकारी  ने कहा चेकिंग में तैनात सुरक्षाकर्मी बिना चेकिंग के किसी को अंदर न जाने दें। धारा 144 लागू होने की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस पर प्रतिबंध और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ईएवीएम की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। पृथकता घेरे (आइसोलेशन कॉर्डन) को सीपीएमएफ के अधीन रखा गया है। इसी प्रकार आंतरिक व बाह्य घेरे को भी पीएसी और सिविल पुलिस के अधीन रखा गया है। कल मतगणना पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ प्रातः 8:00 बजे से शुरू की जायेगी।  पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ उपस्थित रहें। सभी लोग अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहें और किसी भी सूरत में ड्यूटी पॉइंट से इधर-उधर न हों। उन्होंने कहा कि धारा 144 के पालन को सख्ती से सुनिश्चित करायें।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील